राष्ट्रीय ई- शासन योजना (एनईजीपी)के अंतर्गत देशभर में ई-शासन के लिए की जा रही कार्रवाई का एक सामूहिक विचार, एक साझा विषय के रूप में एकीकृत किया जाता है। इस विचार के इर्द- गिर्द, इंटरनेट पर सरल, विश्वसनीय पहुंचसंभव बनाने के लिए दूर- दराज के गांवों तक भारी-भरकम देशव्यापी मूल संरचना को तैयार किया जा रहा है और रिकार्डों का बडे़ पैमाने पर डिजिटाइजेशन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment