Sunday, October 7, 2012

इग्नू की स्थापना 1985 में एक मुक्त विश्वविद्यालय के रूप में हुई थी..

इग्नू की स्थापना 1985 में एक मुक्त विश्वविद्यालय के रूप में हुई थी और तब से आज तक ओपन और डिस्टेंट लर्निंग (ओडीएल) के माध्यम से इसने देश में उच्च शिक्षा के विकास में महत्वपूर्म योगदान दिया है। वर्तमान में, अध्ययन के लिए यह विश्वविद्यालय 30 लाख से अधिक संचयी संख्या में विद्यार्थियों को 3,500 से अधिक पाठ्यक्रमों में 338 प्रोग्रामों के अध्ययन की सुविधा देता है।

No comments:

Post a Comment