Thursday, October 18, 2012
साल 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन होवॉर्ड ने उस नीति को बदल दिया था, जिसमें परमाणु अप्रसार संधि से नहीं जुड़े देशों को, जिनमें भारत भी शामिल है, यूरेनियम बेचने पर मनाही थी..
साल 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन होवॉर्ड ने उस नीति को बदल दिया था, जिसमें परमाणु अप्रसार संधि से नहीं जुड़े देशों को, जिनमें भारत भी शामिल है, यूरेनियम बेचने पर मनाही थी। वह इस सिद्धांत पर सहमत हो गए थे कि ऊर्जा संकट को दूर करने वाले परमाणु संयंत्रों को यूरेनियम बेचा जाए। भारत के सतत विकास में बिजली की कमी एक समस्या है।
Labels:
यूरेनियम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment