यूरोपीय संघ के कुल सदस्यों की संख्या 27 है. यूरोपीय संघ के 17 सदस्यों से मिलकर बनता है- यूरोज़ोन जो उन देशों का संगठन है जिनकी मुद्रा यूरो है. यूरोज़ोन ‘यूरोपीय सेंट्रल बैंक’ के ज़रिए काम करता है.यूरोपीय संघ की अपनी संसद है जिसके सदस्यों का चुनाव यूरोपीय संघ के नागरिक हर पांच साल में एक बार करते हैं. यह संसद ईयू के बजट और इस बजट को सदस्य देशों पर लागू करने का अधिकार रखती है.
No comments:
Post a Comment