Sunday, October 7, 2012

दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में केबल टीवी का 68 प्रतिशत डिजीटाइजेशन हो चुका है..

चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में केबल टीवी का 68 प्रतिशत डिजीटाइजेशन हो चुका है।केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) संशोधन अधिनियम 2011 ने वर्तमान सदृश केबल टेलीविजन नेटवर्क को दिसम्‍बर 2014 तक डिजीटल एड्रेसेबल सिस्‍टम में बदलना अनिवार्य बना दिया है। देश भर में यह कार्य 4 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में यह कार्य 31 दिसम्‍बर 2012 तक किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment