Friday, October 12, 2012

निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं। १५ अक्तूबर, १९८९ तक केवल मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित यह एक एकल-सदस्यीय निकाय था। चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी।। १६ अक्तूबर, 1989 से 1 जनवरी, 1990 तक यह आर. वी. एस. शास्त्री (मुख्य चुनाव आयुक्त) और निर्वाचन आयुक्त के रूप में एस.एस. धनोवा और वी.एस. सहगल सहित तीन-सदस्यीय निकाय बन गया। 2 जनवरी, 1990 से 30 सितम्बर, 1993 तक यह एक एकल-सदस्यीय निकाय बन गया और फिर 1 अक्तूबर, 1993 से यह तीन-सदस्यीय निकाय बन गया।

No comments:

Post a Comment