विनोबा भावे समाज सुधारक एवं 'भूदान' नामक आन्दोलन के संस्थापक थे। विनोबा भावे का मूल नाम विनायक नरहरि भावे था।विनोबा भावे का 'भूदान आंदोलन' का विचार 1951 में जन्मा। जब वह आन्ध्र प्रदेश के गाँवों में भ्रमण कर रहे थे.विनोबा भावे को प्रथम रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment