स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर के षड्मुगम चेट्टी ने पेश किया था. नेहरू के मंत्रिमंडल में वित्तमंत्री थे. उन्होंने 26 नवंबर, 1947 को पहला बजट पेश किया. इसके बाद जॉन मथाई भारत के तीसरे वित्त मंत्री बने और उन्होंने 1949-50 और 1950-51 में दो बजट पेश किए. वित्त मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई ने सबसे ज़्यादा 10 बजट पेश किए.
No comments:
Post a Comment