Friday, October 5, 2012
फाल्कन प्रोजेक्ट
'फाल्कन' प्रोजेक्ट के तहत – एक (दूर संचालित वाहन) रिमोट नियंत्रित पाइलट व्हीकल (आरपीवी), 'निशांत' को आर्मी द्वारा जारी सामान्य स्टाफ गुणात्मक आवश्यकता (जीएसक्यूआर) के अनुसार विकसित किया गया । परियोजना के उद्देश्यों में युद्ध क्षेत्र निगरानी, किसी क्षेत्र का सैनिक सर्वेक्षण, तोपें और क्षति असेस्मेंट द्वारा लक्ष्यों की वास्तविक समय व्यवस्था शामिल होती है । 'निशांत' सिस्टम की फील्ड कॉन्फ़िगरेशन में वायुयान (एयर व्हीलर), ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन, एंटीना ट्रैकिंग सिस्टम, लॉन्चर और मिशन स्पोर्ट व्हीकल शामिल होते हैं ।
Labels:
फाल्कन प्रोजेक्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment