Tuesday, October 9, 2012

सर्गे हरोशे और डेविड जे. वाइनलैंड

दोनों वैज्ञानिकों ने स्वतंत्र रूप से क्वांटम के सबसे छोटे कण को मापने और इसके प्रयोग का आविष्कार किया और इसकी पद्धति विकसित की। महत्वपूर्ण यह है कि इस छोटे कण की क्वांटम और मैकेनिकल प्रकृति को बिना नुकसान पहुंचाए यह प्रक्रिया पूरी की गई।इस नई खोज से क्वांटम भौतिकी पर आधारित सुपर फास्ट कंप्यूटर विकसित किया जा सकता है। इन वैज्ञानिकों की खोज ने क्वांटम भौतिकी के क्षेत्र में प्रयोगों के लिए नया द्वार खोल दिया है। अब क्वांटम के सबसे छोटे कण को बिना नुकसान पहुंचाए उसका निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment