Tuesday, October 9, 2012

जॉन गुरडॉन

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के 79 साल के सर जॉन गुरडॉन को जापानी साइंटिस्ट शिन्या यामानाका के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गर्डन और यामानाका ने प्रयोग कर यह दिखाया कि एक परिपक्व कोशिका सिर्फ त्वचा, मस्तिष्क या बाकी विशेषज्ञ कार्य ही नहीं करती बल्कि इसे फिर से युवा बनाकर शरीर के दूसरे हिस्से के लायक बनाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment