हमारा सारा ज्ञान एवं सारी योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं--रबींद्रनाथ टैगोर
Monday, October 15, 2012
डॉली
डॉली को 1996 में एक वयस्क की कोशिका से विकसित किया गया था और 7 महीने बाद दुनिया को इसकी जानकारी दी गई थी। फेफड़े की बीमारी से 2003 में उसकी मौत हो गई थी। मौत की वजह इन्फेक्शन बना। यह इन्फेक्शन डिलिवरी के वक्त पैदा कॉम्प्लिकेशन के कारण हुआ था।
No comments:
Post a Comment