Friday, October 19, 2012

क्षेत्रीय सहयोग के लिए हिंद महासागर रिम संघ

आई ओ आर – ए आर सी, हिंद महासागर की परिधि में आने वाले देशों की एक क्षेत्रीय सहयोग पहल है. स्‍थापना 1997 में मॉरीशस में आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से की गई।यह एक मात्र अखिल हिंद महासागर समूह है। इसका उद्देश्‍य हिंद महासागर के क्षेत्र में, जहाँ तकरीबन दो बिलियन आबादी पाई जाती है, व्‍यापार, सामाजिक – आर्थिक एवं सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए एक मंच का सृजन करना है.

No comments:

Post a Comment