गुजरात में नर्मदा सागर बांध की नहरों की कुल लंबाई 19 हजार किलोमीटर है और अगर इसका दस प्रतिशत भी इस्तेमाल होता है तो 2400 मेगावाट स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा उत्पादन किया जा सकता है. नहरों पर संयंत्र स्थापित करने से 11 हजार एकड़ भूमि अधिग्रहण से बच जाएगी और दो अरब लीटर पानी की सालाना बचत होगी.चंद्रासन गांव की नहर पर 750 मीटर की लंबाई में बने इस सौर संयंत्र की लागत 12 करोड़ रुपए के आसपास है.
No comments:
Post a Comment