Friday, October 19, 2012

अफ्रीका का गुट निरपेक्ष आंदोलन में एक विशेष स्‍थान है..

अफ्रीका का गुट निरपेक्ष आंदोलन में एक विशेष स्‍थान है। भारत की अफ्रीका के साथ रणनीतिक साझेदारी है, जो इस बात पर आधारित है कि अफ्रीका के लोगों को इसका प्राथमिक लाभ मिले। इंडिया-अफ्रीका फोरम समिट पूरे अफ्रीका में संस्‍थान-निर्माण के महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम का अवसर प्रदान करता है, ताकि बहुस्‍तरीय योगदान को बढ़ाया जा सके। लगभग दो दशक पहले भारत ने ‘लुक ईस्‍ट’ नीति शुरू की थी, ताकि एक नई एशियाई आर्थिक बिरादरी हमारे पूर्व में तैयार हो सके और हम सबको उसका लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment