हमारा सारा ज्ञान एवं सारी योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं--रबींद्रनाथ टैगोर
Wednesday, October 10, 2012
मोबाइल फ़ोन विकिरण संभवतः उच्च रक्तचाप अलजाइमर्स आदि नामक गंभीर बीमारियो को जन्म देते हैं.
मोबाइल मिक्रोवेब विकिरण फैलाते हैं जो हमारें शरीर में रोग फैलाकर हमारें स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाते है. एक अध्ययन के अनुसार मोबाइल फ़ोन विकिरण संभवतः उच्च रक्तचाप अलजाइमर्स आदि नामक गंभीर बीमारियो को जन्म देते हैं.
No comments:
Post a Comment