खुदरा बिक्री के केन्द्रों को उन राज्यों में स्थापित किया जा सकता है, जो इस नीति के अंतर्गत एमबीआरटी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को स्वीकृति देने के लिए तैयार है अथवा भविष्य में इसके लिए सहमत हो जायेंगे। खुदरा बिक्री के केन्द्रों की स्थापना दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम आदि में दिये गये राज्य कानूनों और अधिनियमों के अनुसार ही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment