Tuesday, October 16, 2012

भारत क्रूड ऑयल का विश्व में छठवां सबसे बड़ा उपभोक्ता है..

सऊदी अरब, रूस तथा यूएसए विश्व के शीर्ष क्रूड ऑयल उत्पादक देशों में से है। ओपेक देश विश्व के ऑयल रिजर्व में 2 तिहाई से अधिक की हिस्सेदारी रखते हैं। विश्व क्रूड ऑयल बाजार पर ओपेक देशों का दबदबा है।क्रूड ऑयल के उपभोग की दृष्टि से अमेरिका के बाद चीन, जापान, रूस तथा भारत का स्थान आता है। भारत क्रूड ऑयल का विश्व में छठवां सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जिसकी लगभग 70 प्रतिशत आवश्यकतायें आयात से पूरी होती है।

No comments:

Post a Comment