भारत में एक तिहाई फल सब्जियां और खाने पीने की चीज़ें हर साल नष्ट हो जाती हैं क्योंकि उन्हें सुरक्षित ढंग भंडारों में नहीं रखा जा सकता.अगर वॉल मार्ट और टेस्को जैसी बहु राष्ट्रिय कम्पनियां भारत आती हैं तो वो अगले तीन से पांच साल तक हर साल तीन से पांच अरब डॉलर तक भण्डारण क्षमता को विकसित करने और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को मज़बूत करने में लगाएंगी.इसकी वजह से किसानों का माल कम सड़ेगा और और वो ज़्यादा बेच पाएगें.
No comments:
Post a Comment