Wednesday, October 10, 2012

मंदा बनर्जी

मंदा बनर्जी की टीम ने जो ब्लैक होल खोजे हैं वे 11 अरब प्रकाश वर्ष दूर हैं। ये ब्लैक होल धूल के बादलों के अंदर छिपे हुए थे और बनर्जी की टीम ने इन तक पहुंचने के लिए अत्याधुनिक इन्फ्रा रेड टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया।महाकाय ब्लैक होल्स के अध्ययन के लिहाज से यह खोज काफी महत्वपूर्ण है। नए मिले इन ब्लैक होल्स में से एक का भार तो सूर्य से 10 अरब गुणा से भी ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment