Tuesday, October 16, 2012
दिल्ली - बीआरटी कॉरिडोर
यह एक हाइब्रिड कॉरिडोर होगा। यानी इसमें कुछ जगह मिक्स ट्रैफिक भी चलेगा। शास्त्री पार्क से करावल नगर के बीच 8.7 किमी लंबा मुख्य कॉरिडोर तो बनेगा ही, ट्रैफिक के पैटर्न को देखते हुए मुख्य कॉरिडोर से जुड़े चार लिंक कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे। 3 किमी लंबा एक लिंक कॉरिडोर शास्त्री पार्क से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बीच बनेगा, जबकि 2 किमी लंबा दूसरा लिंक खजूरी चौक से यमुना विहार के बीच बनेगा। इसी तरह 1.5 किमी लंबा तीसरा लिंक गांधी नगर से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच बनेगा, जबकि 0.30 किमी लंबा चौथा लिंक शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन से शास्त्री पार्क चौक तक बनेगा।
Labels:
दिल्ली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment