Tuesday, October 16, 2012
स्पेशल फोकस मार्केट स्कीम
विशेष फोकस बाजार स्कीम (विशेष एफएमएस) के तहत अधिसूचित देशों को निर्यात फोकस बाजार स्कीम (एफएमएस) के अंतर्गत अनुमन 3 प्रतिशत शुल्क क्रेडिट स्क्रिप के अलावा 1 प्रतिशत के अतिरिक्त शुल्क क्रेडिट स्क्रिप के लिए पात्र होगा। 05 जून, 2012 को सात नए बाजारों नामत: बेलिज, चिली, एल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडूरास, मोरक्को, और उरूग्वे को विशेष फोकस बाजार स्कीम के साथ जोड़ा गया है जिससे इस स्कीम के तहत बाजारों की संख्या 48 हो जाती है। 2004-05 के बाद निर्यातों में प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी हुई है सिवाय 2009-10 के जब इसमें कमी आई थी।
Labels:
स्पेशल फोकस मार्केट स्कीम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment