'बाल विवाह की समाप्ति' विषय पर जारी यूएनएफपीए की रिपोर्ट के अनुसार 2000 -2011 के दौरान भारत में 20 और 24 साल के बीच की 47 फीसदी महिलाएं 18 साल की उम्र में ब्याही गईं या युगल के रूप में रहने लगीं।इन 47 फीसदी महिलाओं में 56 फीसदी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रहती हैं, जबकि करीब 30 फीसदी औरतें शहरी परिवारों का हिस्सा हैं।
No comments:
Post a Comment