Monday, October 8, 2012

उदयगिरि और खंडगिरि

ओडीशा में भुवनेश्वर के पास स्थित उदयगिरि और खंडगिरि की दो पहाड़ियों में उदयगिरि और खंडगिरि गुफाओं के रूप में प्राचीन भारत के अद्भुत स्मारक हैं. इनका निर्माण राजा खारावेल के शासन के दौरान विशाल शिलाखंडों से किया गया था. उदयगिरि में 18 गुफाएं हैं और खंडगिरि में 15 गुफाएं हैं।शिलालेखों में इन गुफाओं को ‘लेना’ कहा गया है.उदयगिरि की गुफाएं लगभग 135 फुट और खंडगिरि की गुफाएं 118 फुट ऊंची हैं।

No comments:

Post a Comment