राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के 28 मार्च 2011 को जारी आंकड़े बताते हैं कि बाघ की अनुमानित संख्या 1706 है. यह संख्या कम से कम 1571 और अधिक से अधिक 1875 हो सकती है.ये आंकड़े देश के 17 राज्यों में बाघों की आबादी पर आधारित हैं. 2008 में बाघों की संख्या 1411 थी.शिवालिक गंगा मैदानी इलाके में बाघ 5000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में रह रहे हैं और उनकी अनुमानित संख्या 297 है. मध्य भारत में लगभग 451 बाघ 47 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में रहते हैं.
No comments:
Post a Comment