Thursday, October 4, 2012

राष्ट्रीय जल मिशन ने जल उपयोग क्षमता में 20 प्रतिशत सुधार का लक्ष्य रखा है..

जल पर सामान्‍य सिद्धांतों की एक वृहत राष्‍ट्रीय कानूनी रूपरेखा तैयार की जाए, जो सभी राज्‍यों में जल शासन पर आवश्‍यक विधान तैयार करने में मददगार हो सके, हमें अन्य प्रस्तावों पर भी ध्यान देने की जरूरत है जो कि संस्थागत कमियों को और एकीकृत एवं सुसंगत जल नीति के क्रियान्वयन को जोड़ने में मदद करेंगे। राष्ट्रीय जल मिशन ने जल उपयोग क्षमता में 20 प्रतिशत सुधार का लक्ष्य रखा है, इसकी दशा सबसे अधिक कृषि क्षेत्र में दयनीय है, जो कि हमारे सभी जल संसाधनों का तीन-चौथाई हिस्सा इस्तेमाल करता है और जहां जल उपयोग क्षमता अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों की तुलना में कम है।

No comments:

Post a Comment