Wednesday, October 10, 2012

सोरायसिस छूत की बीमारी नहीं हैं ..

दुनियाभर में लगभग 1 फीसदी लोग चर्मरोग या छालरोग से पीडि़त हैं। भारत देश में भी कुल जनसंख्या में करीब 1 फीसदी लोग सोरायसिस से पीडि़त हैं। यह रोग कोहनी, घुटनों, कमर इत्यादि जगहों पर होता है। सर्दियों में सोरायसिस की समस्या अधिक बढ़ जाता है। सोरायसिस के दौरान त्वचा इतनी कमजोर और हल्की पड़ जाती है कि यह पूरी बनने से पहले ही खराब हो जाती है।

No comments:

Post a Comment