Tuesday, October 16, 2012
परमाणु संयंत्रों की क्षमता
4780 मेगावाट स्थापित क्षमता वाले, 20 नाभिकीय विद्युत रिएक्टरों में से वर्तमान में एक रिएक्टर (राजस्थान परमाणु बिजलीघर (आरएपीएस), यूनिट-1-100 मेगावाट) को निरंतर प्रचालन हेतु तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन के लिए अक्तूबर, 2004 से विस्तारित अवधि के लिए शट-डाउन किया गया है। प्रचालनरत 19 रिएक्टरों में से, 2840 मेगावाट क्षमता वाले, दस रिएक्टर, जिनमें कैगा उत्पादन केंद्र (केजीएस) यूनिट 1 से 4 (4x220 से, 2840 मेगावाट), नरोरा परमाणु बिजलीघर (एनएपीएस), यूनिट 1 तथा 2 (2x220 मेगावाट), मद्रास परमाणु बिजलीघर (एमएपीएस), यूनिट 1 तथा 2 (2x220 मेगावाट) और तारापुर परमाणु बिजलीघर (टीएपीएस), यूनिट 3 तथा 4 (2x540 मेगावाट) शामिल हैं, को स्वदेशी यूरेनियम, जो कि अपेक्षित मात्रा में उपलब्ध नहीं है, ईंधन के रूप में उपयोग में लाकर प्रचालित किया जाता है।
Labels:
परमाणु संयंत्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment