परमाणु खनिज अन्वेषण तथा अनुसंधान निदेशालय (एएमडी), जोकि परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) का एक संघटक यूनिट है, द्वारा किए गए अन्वेषण कार्यों के परिणामस्वरूप आंध्र प्रदेश में 3.74 मिलियन मीटरी टन मोनाज़ाइट का पता लगा है, जिसमें लगभग 3,36,600 मी. टन थोरियम ऑक्साइड विद्यमान है जो 2,96,000 मीटरी टन थोरियम धातु के बराबर है।
No comments:
Post a Comment