एक व्यक्ति को प्राकृतिक पृष्ठभूमि से प्राप्त विकिरण की औसत मात्रा 2400 माइक्रो-सिवर्ट प्रति वर्ष होती है। भारतीय नाभिकीय विद्युत संयंत्र स्थलों पर विकिरण की 01 से 25 माइक्रो-सिवर्ट अतिरिक्त मात्रा उत्सर्जित होती है। अत: नाभिकीय विद्युत संयंत्र संयंत्रों के आस-पास विकिरण के कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ते हैं।
No comments:
Post a Comment