संदेहास्पद वाहनों की आवाजाही का पता लगाने के लिए द्विपीय क्षेत्रों सहित समस्त तटीय सीमा पर एक तटीय निगरानी नेटवर्क स्थापित किया जाना परिकल्पित है जिसमें 84 दूरस्थ स्थानों पर स्थैतिक रडारों और इलैक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसरों की एक श्रृंखला शामिल है। प्रथम चरण में 46 रेडारों (36 मुख्य सतह पर तथा 10 द्वीपीय क्षेत्रों में) को समूहवार परिचालित किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment