Tuesday, October 16, 2012
वस्त्र निर्यात
संयुक्त राज्य अमरीका और ई.यू-27 देश भारत से वस्त्र तथा क्लोदिंग उत्पादों के निर्यात के लिए प्रमुख बाजार हैं। सरकार ने वस्त्र तथा क्लोदिंग क्षेत्र के निर्यातों को प्रोत्साहन देने के लिए विदेश व्यापार नीति 2009-14 जून, 2012 में पुन: अनुपूरित, में अनेक प्रावधान किए हैं। इसके अंतर्गत गार्मेटिंग उद्योग द्वारा अपेक्षित फोकस बाजारों को निर्यात तथा फोकस उत्पादों के निर्यात शिपमेंट ऋण पर ब्याज सहायता, ट्रिमिंग्स आदि के शुल्क-मुक्त आयात तथा हस्तशिल्प उद्योग द्वारा उपकरणों के शुल्क-मक्त आयात के लिए प्रोत्साहित शामिल है।
Labels:
वस्त्र निर्यात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment