Tuesday, October 9, 2012

राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना से शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने वाले छोटे निवेशक प्रोत्साहित होंगे..

राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना से शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने वाले छोटे निवेशक प्रोत्साहित होंगे। कर राहत से विदेश से उधार जुटाने को प्रोत्साहन मिलेगा। विदेश में ब्याज दरें कम हैं और इससे सस्ती लागत पर धन भारत आएगा।राजीव गांधी इक्विटी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले निवेशक यदि शेयरों में 50,000 रुपये तक का निवेश करेंगे तो उन्हें इस निवेश पर 50 प्रतिशत तक की कर कटौती का लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment