छोटे निवेशकों के लिए राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना (आरईजीएसएस) शुरू हो गई है। इस योजना में नई धारा 80सीसीजी (यानी अगर 20 फीसदी के कर दायरे में हैं तो आपको 5,000 रुपये और 10 फीसदी के कर दायरे में हैं 2500 रुपये की बचत होगी) जोड़ी गई है। इसके तहत छोटे निवेशकों के लिए 50,000 रुपये तक के निवेश पर कर में 50 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव रखा गया है लेकिन इसका लाभ सिर्फ एक बार ही उठाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment