भारत विश्व का सबसे बड़ा रॉ जूट उत्पादक देश है, जो विश्व के कुल जूट उत्पादन में लगबग 8 प्रतिशत का योगदान करता है। बंगलादेश, चाइना तथा म्यानमार अन्य प्रमुख जूट उत्पादक देश हैं। बंगलादेश जूट का सबसे अधिक निर्यात करता है, जिसकी वैश्विक जूट फाइबर तथा गुड्स के कारोबार मं 75 प्रतिशत भागीदारी है।
No comments:
Post a Comment