Tuesday, October 16, 2012

जूट को गोल्डन फाइबर के नाम से जाना जाता है..

जूट को गोल्डन फाइबर के नाम से जाना जाता है। इस फसल की अवधि 120-140 दिन है, जिसकी बुआई फरवरी माह मं की जाती है।जूट के उत्पादन मं भारत तथा बंगलादेश का योगदान 70 प्रतिशत है।हैवी यॉर्न तथा टेक्सटाइल के उत्पादन में इसका व्यापक उपयोग होता है। बोरियां तथा बैग इसके उत्पादों का प्रमुख हिस्सा है। बोरियां का उपयोग सामान्य तौर पर पैकेजिंग मटेरियल के रूप में होता है।

No comments:

Post a Comment