Thursday, October 4, 2012

वर्तमान कानून प्रत्येक भू-मालिक को बोरवेल के द्वारा असीमित जल-दोहन का अधिकार देता है..

हमारी कुल जरूरत के दो-तिहाई से अधिक निर्भरता भू-जल पर ही है, देश के सभी भागों में घटता जल स्तर एक गंभीर चिंता का विषय है।वर्तमान कानून प्रत्येक भू-मालिक को बोरवेल के द्वारा असीमित जल-दोहन का अधिकार देता है। भू-जल के दोहन और उसके प्रतिस्पर्धी इस्तेमाल के समन्वय के लिए अभी तक कोई नियामक नहीं है। बिजली एवं जल के लिए अपर्याप्त एवं कम कीमतों से भी इनके दुरूपयोग को बढ़ावा मिलता है.

1 comment:


  1. इस सार्थक पोस्ट के लिए बधाई स्वीकारें.
    कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारकर अपना स्नेह प्रदान करें.

    ReplyDelete