पन चक्कियों के विकास के लिए नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की योजना स्थानीय संगठनों जैसे पन चक्की संघों, सहकारी सोसाइटियों, पंजीकृत गैर-सरकारी संगठनों, स्थानीय निकायों और राज्य नोडल एजेंसियों की सहायता से कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के अधीन किसी यांत्रिकृत स्वरूप के लिए 30 हजार रूपये तक और विद्युतीय / विद्युतीय एवं यांत्रिकृत स्वरूप के लिए एक लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाती है।
No comments:
Post a Comment