सह्याद्रि
पहाड़ी के सतमाला में पीतलखोड़ा की गुफाएं हैं. यहां 13 गुफाएं हैं जो कि एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित हैं. यहां से घाटी के मनोहर नजारा देखने को मिलता है.यहां कई गुफाओं में नक्काशी और चित्रकला दिखाई गई है जो कि ईसा पूर्व पहली सदी से ईस्वी के पांचवीं सदी तक की हैं. ये सभी अजंता के बाद ही खोजी गई. इनके बारे में सबसे पहले 1853 में लिखा गया.
No comments:
Post a Comment