Sunday, October 14, 2012

आर्द्रभूमि संरक्षण और प्रबंधन अधिनियम- २०१०


 अधिनियम के तहत केंद्रीय आर्द्रभूमि विनियामक प्राधिकरण की स्थापना की गयी. इस प्राधिकरण में अध्यक्ष सहित कुल १२ सदस्य होंगे। इसी अधिनियम के तहत ३८ नयी आर्द्रभूमियाँ पहचानी गयी हैं।आर्द्रभूमियों को निम्नलिखित छः वर्गों में बाँटा गया...

अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ।
पर्यावरणीय आर्द्रभूमियाँ। यथा- राष्ट्रीय उद्यान, गरान आदि।
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल आर्द्रभूमियाँ।
समुद्रतल से २५०० मीटर से कम ऊँचाई की ऐसी आर्द्रभूमियाँ जो ५०० हेक्टेयर से अधिक का क्षेत्रफल घेरती हों।
समुद्रतल से २५०० मीटर से अधिक ऊँचाई किंतु ५ हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल।
ऐसी आर्द्रभूमियाँ जिनकी पहचान प्राधिकरण ने की हो।

No comments:

Post a Comment