ईरान के रामसर शहर में १९७१ में पारित एक अभिसमय के अनुसार आर्द्रभूमि ऐसा स्थान है जहाँ वर्ष में आठ माह पानी भरा रहता है।पानी से संतृप्त भूभाग को आर्द्रभूमि कहते हैं.वर्तमान में भारत में कुल २५ रामसर आर्द्रभूमियाँ अधिसूचित हैं।यह क्षेत्र विभिन्न प्रकार के पक्षियों तथा जीव-जंतुओं की शरण स्थली होता है।
No comments:
Post a Comment