यूनेस्को विश्व धरोहर समिति ने 1 जुलाई 2012 को भारत के वेस्टर्न घाट को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया।वेस्टर्न घाट भूदृश्य के कुल 39 स्थल उस क्षेत्र का हिस्सा हैं जिसे विश्व धरोहर की फेहरिस्त में जगह दी गई है। इसमें 20 स्थलों के साथ केरल सबसे ऊपर है. वेस्टर्न घाट गुजरात के डेंग से शुरू होकर महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के मलनाड क्षेत्र, केरल और तमिलनाडु के पहाड़ी मैदानों से गुज़रते हुए कन्याकुमारी के नजदीक समाप्त होता है।
No comments:
Post a Comment