Monday, November 12, 2012

चीनी महिलाओं की भागीदारी के मामले में 1975 में चीन का स्थान विश्व में 12वां था जो कि आज खिसककर 64वें स्थान पर पहुंच गया ..

चीनी संसद की कम से कम 22 फीसदी सीटें महिलाओं को दी जानी चाहिए. लेकिन हक़ीक़त में 21.3 फीसदी सीटों पर ही महिलाएं विद्यमान हैं. महिलाओं की भागीदारी में गिरावट की वजह ये है कि उनका कोटा अनिवार्य नहीं है. चीन में शक्तिशाली बनने के लिए ये ज़रूरी है कि आप दावतों में शिरकत करें और जमकर नेटवर्किंग करें. इसके साथ ही चीन की खास शराब बाइजियू का भी सेवन करें.

No comments:

Post a Comment