जिंजी पुडुचेरी में स्थित है जो दक्षिण भारत के उत्कृष्टतम किलों में से एक है। इसका निर्माण नौंवी शताब्दी में कराया गया था, जब यह चोल राजवंश के कब्जे में था.यह तीन स्तरों वाले मजबूत प्रवेश से सुरक्षित है, जो अंदर के दरबार को भी उतनी ही सुरक्षा प्रदान करता है।
No comments:
Post a Comment