Monday, November 12, 2012

सचिन देव बर्मन ने लगभग 90 फ़िल्मों के लिये संगीत दिया..

शास्त्रीय संगीत की शिक्षा एस. डी. बर्मन ने अपने पिता व सितार-वादक नबद्वीप चंद्र देव बर्मन से ली.एस. डी. बर्मन ने उस्ताद आफ़्ताबुद्दीन ख़ान के शिष्य बनकर मुरली वादन की शिक्षा ली। एक गायक के रूप में उनकी पहली रिकॉर्डिंग बंगाल के क्रांतिकारी संगीतज्ञ कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम की एक रचना थी। सचिन देव बर्मन के गीतों में जहाँ रूमानियत है वहीं विरह, आशावाद और दर्शन की भी झलक मिलती है। सचिन देव बर्मन ने लगभग 90 फ़िल्मों के लिये संगीत दिया.

No comments:

Post a Comment