Monday, November 12, 2012

राष्‍ट्रकूट

राष्‍ट्रकूट राजवंश ने कर्नाटक पर राज्‍य किया.उन्‍होंने किसी अन्‍य राजवंश की तुलना में एक बड़े हिस्‍से पर राज किया। वे कला और साहित्‍व के महान संरक्षक थे। अनेक राष्‍टकूट राजाओं द्वारा शिक्षा और साहित्‍य को दिया गया प्रोत्‍साहन अनोखा है और उनके द्वारा धार्मिक सहनशीलता का उदाहरण अनुकरणीय है।

No comments:

Post a Comment