किशोर अपने जीवन में जिस गायक से सबसे ज्यादा प्रभावित थे वह कुंदन लाल सहगल थे। कुंदन लाल सहगल के बारे में यह कहा जाता है कि उन्हें एक योगी ने गाने की कला नाभि से सिखाई थी। किशोर ने शुरूआत में उनकी गायिकी की नकल करने शुरूआत की। लेकिन आरडी और कुछ लोगों ने उन्हें समझाया कि ऐसा करके वह अपनी अलग पहचान नहीं बना पाएंगे।
No comments:
Post a Comment