Monday, October 8, 2012
नैनो मिशन के उद्देश्यों में मूलभूत अनुसंधान का प्रोत्साहन, संरचना विकास, नैनो प्रयोग और प्रौद्योगिकी विकास, मानव संसाधन विकास और राष्ट्रीय सहयोग शामिल हैं..
नैनो मिशन के उद्देश्यों में मूलभूत अनुसंधान का प्रोत्साहन, संरचना विकास, नैनो प्रयोग और प्रौद्योगिकी विकास, मानव संसाधन विकास और राष्ट्रीय सहयोग शामिल हैं।चितोसन जेल का इस्तेमाल करते हुए घावों को ठीक करने के लिए मेम्बरेन स्केफोल्ड और आंखों में दवाई डालने के लिए नैनो कणों का कोच्चि स्थित अम़ृता इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेस और हैदराबाद स्थित सेन्टर फॉर सेलुलर एंड मोलिक्यूलर बायोलॉजी तथा मुम्बई स्थित यूएसवी ने क्रमश: विकास किया है।
Labels:
नैनो मिशन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment