Thursday, October 11, 2012

बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण

भारत सरकार का एक प्राधिकरण है। इसका उद्देश्य पालसी धारक के हितों कि रक्षा करना, बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करना है। इसका मुख्यालय हैदराबाद में है। इसकी स्‍थापना संसद के अधिनियम आईआरडीए अधिनियम, 1999 द्वारा की गई थी.

2 comments:

  1. बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण भष्ट्राचार का वास्तव मे बहुत ही बडा कूआ है कहने तथा दिखावे के लिये पॉलिसी धारको के हीतार्थ बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है मगर वास्तव मे बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ठग बेइमान चोर धोखेबाज कोटक महिन्द्रा बैंक जैसे समुह की रक्षार्थ ही बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा है यहा तक बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण स्वय द्वारा बनाये नियमो का पालन तक नही कराने मे कोटक महिन्द्रा बैंक समुह जैसे मनी लॉण्ड्रींग तथा ठगी करने वाली कंपनी के हित की रक्षार्थ ही कार्य करता रहा है

    ReplyDelete
  2. बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण भष्ट्राचार का वास्तव मे बहुत ही बडा कूआ है कहने तथा दिखावे के लिये पॉलिसी धारको के हीतार्थ बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है मगर वास्तव मे बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ठग बेइमान चोर धोखेबाज कोटक महिन्द्रा बैंक जैसे समुह की रक्षार्थ ही बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा है यहा तक बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण स्वय द्वारा बनाये नियमो का पालन तक नही कराने मे कोटक महिन्द्रा बैंक समुह जैसे मनी लॉण्ड्रींग तथा ठगी करने वाली कंपनी के हित की रक्षार्थ ही कार्य करता रहा है

    ReplyDelete