Thursday, September 20, 2012

दूरसंचार प्रसारण हेतु प्रयुक्त उपग्रहों को भू-अप्रगामी कक्षा में रखा जाता है. एक उपग्रह ऐसी कक्षा में तब होता है जब :


दूरसंचार प्रसारण हेतु प्रयुक्त उपग्रहों को भू-अप्रगामी कक्षा में रखा जाता है. एक उपग्रह ऐसी कक्षा में तब होता है जब :
1. कक्षा भू-तुल्यकालिक होती है.
2. कक्षा वृत्ताकार होती है.
3. कक्षा पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समतल होती है.
4. कक्षा 22,236 km की तुंगता पर होती है.
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

1 comment: